

केदारनाथ बाबा के धाम में साल की बर्फबारी की शुरुआत हुई है।पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ धाम में मौसम के करवट लेते ही साल की पहली बर्फवारी शुरू हो गई है। केदारघाटी में जैसे ही बर्फवारी शुरू हुई ठंड बढ़ने लगी है। बर्फवारी से पुननिर्माण के कार्य प्रभावित हुए हैं।
केदारनाथ सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी होते ही निचले स्थानों पर ठंड बढ़ने लगी है। जैसे ही बर्फ की फुहारे गिरनी शुरू हुई केदारनाथ बाबा का स्थान बहुत ही मनोहारी दिखाई देने लगा।






