मिली जानकारी के अनुसार कमल जोशी ने बताया कि आज बृहस्पतिवार 20 /अक्टूबर को हल्द्वानी से टनकपुर को आ रही रामनगर डिपो कि बस न.2532 uk07 पर कंडक्टर द्वारा मनमाना किराया वसूल कर रहा था। उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग जिनका नाम श्यामल साना है।जो हल्द्वानी से खटीमा के लिए बैठे थे श्यामल साना के साथ एक छोटी चटाई भी थी जिसका बिना टिकट काटे ही ₹90 देने को बोला इस पर जब श्यामल साना ने ₹90 देने से मना किया तो उसने ₹130 का टिकट काट दिया। श्यामल साना ने बताया कि एक आदमी के साथ 25 किलो तक का वजन फ्री होता है।और उनकी चटाई का वजन मात्र 10 किलो बताया गया। उसके बावजूद उनका ₹130 किराया काट दिया गया है।इस पर बुजुर्गों ने शिकायत करने की बात कही। तो इसकी भनक लगते ही वह यात्री श्यामल साना से किराया वापस करने की बात कहने लगा। जिस पर यात्री श्यामल साना ने पैसे वापस लेने से मना कर दिया। कमल जोशी ने बताया कि इस तरह रोडवेज डिपो की बसों में लूटा खसौटी की जा रही है वापसी के पैसे भी मांगने पर ही दिए जाते हैं।।