

देहरादून। आज सुबह उत्तराखंड में श्री केदारनाथ बाबा के दर्शन को छठवीं बार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। 8ः30 बजे वह केदारनाथ मंदिर पहुंचें।गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा अर्चना के बाद वे बाहर निकले और परिसर का मुआयना करते रहे। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी छठवीं बार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। बाबा के दर्शन करने के लिए मोदी हिमाचली टोपी और खास पोशाक चोला-डोरा पहनी। चंबा की महिलाओं ने यह पोशाक अपने हाथों से बनाई और मोदी को गिफ्ट की। इस पर पीछे स्वास्तिक बना है। बाबा के दर्शन के बाद मोदी आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करने पहुंचे। 12 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की यह प्रतिमा 28 टन वजनी है।इसे मैसूर से चुने गए ग्रेनाइट पत्थरों से बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी अपने खास पहनावे में नजर आए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आकर उन्होंने जनता का अभिभावदन स्वीकार किया। उनके पहनावे ने हर किसी का ध्यान खींचा। हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा पहकर पीएम मोदी इस पहुंचे हैं।






