पिथौरागढ़। एक नशेड़ी को डायल 112 नंबर पर झूठी सूचना देने पर 5000 का चालान काटा गया। आपको बताएं कि डायल 112 में झूठी सूचना देना एक नशेड़ी युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक का पांच हजार का चालान काटते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी। जानकारी के अनुसार नेड़ा निवासी मयंक कापड़ी ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर एपीएस स्कूल के पास उसके साथ मारपीट होने की सूचना दी। इस पर चंडाक चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन युवक नशे में धुत मिला और उल्टा पुलिस टीम के साथ ही अभद्रता करने लगा। मेडिकल में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई और उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। झूठी सूचना देने पर पुलिस ने उसका पांच हजार का चालान काटा।