कैंची मेला:श्रद्धालु ध्यान दें!इन जगहों पर बनाई गई है पार्किंग,यहां बना है जीरो जोन, शटल सेवा से कहां तक पहुंच पाएंगे भक्तगण और कितना चलना पड़ेगा पैदल । कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले भव्य मेले को लेकर प्रशासन की ओर से चारपहिया वाहन और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भवाली में की गई है।भवाली से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालु कैंची तक पहुंचेंगे । भवाली में नैनी बैंड के पास 800 चारपहिया वाहनों , सैनिटोरियम में 700 वाहनों , भवाली रामलीला मैदान में 300 चार पहिया वाहन और रानीखेत रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास 1000 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है । इन सभी जगहों पर वाहन खड़े करने के बाद शटल सेवा से श्रद्धालु वन विभाग के बैरियर तक पहुंचेंगे जहां से डेढ़ किमी पैदल चलकर श्रद्धालु कैंची मंदिर तक पहुंचेंगे । वहीं क्वारब और रानीखेत की ओर से आने वाले , श्रद्धालुओं को पनीराम ढाबे तक शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा।
वही कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग और मंदिर प्रबंधन के साथ मिलकर विशेष व्यवस्था बनाई है। कैंची धाम के मुख्य द्वारा से दोनों छोरो पर करीब 5 किमी के दायरे में जीरो जोन बनाया गया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। उत्तराखंड के कई जिलों से पुलिस फोर्स को बुलवाया गया है जो कैंची धाम और आसपास के क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर तैनात है। कंट्रोल रूम से अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।