मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण के काम को लेकर हो रही लापरवाही और देरी के कारण मसूरी माल रोड में अवस्थाएं फैली हुई है जिसको लेकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मसूरी के गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया और पुष्कर सिंह धामी को मसूरी के पर्यटन सीजन को बर्बाद करने के आरोपा लगाते हुए मसूरी और प्रदेश की जनता से माफी मांगे। हरीश रावत ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण का काम पूरा नही होता और मसूरी केे कांग्रेस द्वारा 12 मांग रखी गई है जिसमें मसूरी के टाउन हाल को शुरू करना, मसूरी के पेट्रोल पंप को सचालित किये जाने , षिफन कोर्ट के बेधर लोगो को विस्थापित किये जाने के साथ अन्य मांगे पूरी पूरी नहीं की जाती तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 15 दिन के बाद मसूरी से देहरादून के लिए कुच करेंगे और सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण के काम को अनियोजित तरीके से कराया जा रहा है जिसका खामियाजा मसूरी की जनता और मसूरी के व्यवसाय पर पड़ा है उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा शडयंत्र करके मसूरी के र्प्यटन सीजन को बर्बाद कर दिया है उन्होने कहा कि सरकार द्वारा कौन सी तकनीक और इंजीनियरों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो 6 महीने में भी माल रोड पर पुनः निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गलत नीतियों का खामियाजा मसूरी की जनता और प्रदेश के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा के नेताओं को वर्तमान में सिर्फ हिन्दू मुस्लिम कर रहे है भाजपा के नेता हे मुस्लमानाया नमो का पाठ कर रहे है अपने देवी देवताओं का और पुर्वर्जो का नाम कम ले रहे मुस्लमानों को नाम ज्यादा ले रहे है। क्योकि भाजपा मुसलमानों के नाम पर कुछ चीजों को फैलाकर सत्ता में आ रहे हैं। 2024 कांग्रेस का है और लोकतांत्रिक पार्टियों की सरकार बनने जा रही है क्योकि देश की जनता ने भाजपा का हिंदू मुसलमान का खेल समझ चुके है जो अब नहीं चलने वाला है।