

टनकपुर-बनबसा में मानसून सीजन को देखते हुए ग्रामीण इलाकों भू-कटाव से बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के प्रयास भी चल रहे हैं।


आपको बात दे टनकपुर-बनबसा के ग्रामीण इलाकों में भू-कटाव के नजरिए से संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग के एसडीओ विजय पाल सिंह ने बताया कि बमनपुरी, गैड़ाखाली आदि ग्रामीण इलाकों में अस्थाई तौर पर भू-कटाव रोकने के लिए गनी बैट्स का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि गनी बैट्स में सिमेंट के खाली बैग में मिट्टी भरकर कटाव वाली जगहों में रखा जाता है। इससे भू-कटाव से बचाव होता है। इधर बीते दिनों डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मानसून सीजन को देखते हुए सिंचाई विभाग को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। ताकि बरसात में होने वाले भू-कटाव से निजात मिल सके।




