भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा व बेटी के साथ आज सुबह नीम करौली महाराज के कैंची धाम पहुंचे। कैंची धाम में विराट और अनुष्का को देखने के लिए फैन्स का जमावड़ा लग गया। मगर विराट कोहली ने बाबा के दर्शन कर तुरंत वापस चले गए।
बुधवार को जब हेलीकॉप्टर से विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी संग सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुँचे थे तब विराट के आने से पहले ही स्कूली बच्चे और उनके फैंस इंतजार में रहे, हालांकि बुधवार को उन्होंने सभी से दूरी बनाए रखी थी और मीडिया से बचते हुए वो मुक्तेश्वर को निकल गए थे। वही गुरुवार सुबह ही विराट कोहली अनुष्का शर्मा कोहली कैची धाम नीम करौली महाराज के दर्शन करने पहुंचे,और आरती में शामिल हुए। मंदिर के गेट पर ही उनके फैन्स उनका इंतज़ार करते दिखाई दिए,बच्चों ने विराट संग सेल्फी भी ली। मंदिर में उन्होंने बाबा से आशीर्वाद लिया और मंदिर के पीछे वाले गेट से चले गए। और उनके फैंस बाहर इंतजार में ही खड़े रह गए।