मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा कुमाऊं दौरे पर हैं। नैनीताल जू, रामनगर कार्बेट और हल्द्वानी में प्रस्तावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरानमुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने कहा कि हल्द्वानी में बनने वाले जू योजना जल्द परवाल चल जाएगी। साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के लगातार बढ़ने पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आजकल वन्यजीवों का स्वभाव उनके आम स्वभाव से बदल रहा है ।वन्यजीवों के बदल रहे स्वभाव को लेकर वैज्ञानिकों की राय और जंगलों में वन्यजीवों के बीच कैसे उनके स्वभाव के लिहाज से बेहतर काम किया जाए इसको समझने का प्रयास किया जा रहा है । आखिर इंसान से डरने वाला वन्य जीव क्यों हमलावर हो रहा है,
वन्यजीवों के हमले को रोकने के लिए प्रदेश में एक एक्शन प्लान बनाया जाएगा, कार्बेट पार्क और आसपास के इलाकों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया है। तथा इस मामले पर सभी डीएफओ के साथ बैठके की गई हैं । प्रयास किया जा रहा है कि वन्य जीव के बदले स्वभाव को वैज्ञानिकों के द्वारा समझा जाए और स्वभाव के अनुसार वन्य जीवो के बीच उनके लिहाज से बेहतर काम किया जाएगा।