

आज खटीमा में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी ।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिजनों को सम्मानित करते समय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हू। शहीदों ने इस राज्य हेतु मां की ममता बहन की राखी परिवार का सुख-दुख छोड़ हंसते-हंसते प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए गर्व का क्षण होते हैं। आने वाले पीढ़ी हमारे शहीदों के सदस्य को ना भूले इसके लिए शहीदों से जुड़े कार्यक्रम हर वर्ष बनाए जाएंगे। वह सरकार आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध व प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्प है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश अमृत महोत्सव बना रहा है। जिसके तहत सात हजार से ज्यादा कार्यक्रम हुए हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सड़क, रेल ,हवाई कनेक्टिविटी पर तेज गति के साथ कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरलीकरण समाधान एवं निस्तारीकरण हमारी सरकार का मूल मंत्र है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए 1064 शुरू की गई है ।आपको बता दें खटीमा मे 1 सितंबर1994 के दिन शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की याद में उत्तराखंड शहीद दिवस बनाया जाता है। खटीमा में शहीद आंदोलनकारियों के नाम है प्रताप सिंह, सलीम अहमद ,भगवान सिंह, धर्मानंद भट्ट, गोपीचंद, परमजीत सिंह ,रामपाल।






