उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एकाएक नगला तराई खटीमा पहुंचकर अपने निजी आवास पर (बिना किसी सहयोग के) स्वयं झण्डा लगाया । झण्डा लगाने के दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद थी। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो चुका है। जिसके क्रम में अपने निजी आवास पर झंडा लगाया है उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है, तिरंगा हमारी आन- बान,शान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ ही हमारी एकता, अखंडता व पहचान का प्रतीक है। उन्होंने समस्त राज्यवासियों से आज़ादी के प्रतीक “तिरंगा झण्डे” को अपने घरों पर लगाने का आह्वान किया।