रूद्रप्रयाग। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारेश्वर धाम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए । उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ बाबा के दर्शन कर मैं अभिभूत हूं। केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से उन्हें प्रसाद केदारनाथ बाबा की भस्म रुद्राक्ष की माला भी भेंट की गई।
अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आए हुए हैं। अक्षय कुमार ने बताया कि आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी भेंट वार्ता करेंगे।वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे शूटिंग के लिए बुधवार से दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे।केदारनाथ यात्रा ने बीते वर्ष की भांति इस बार भी रफ्तार पकड़ ली है। कपाट खुलने के बाद से 27 दिनों में ही दर्शनार्थियों की संख्या साढ़े चार लाख पहुंची है।