नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में दीना लॉज क्षेत्र में गुरुवार की शाम भारी और विशाल किंग कोबरा देखकर लोगो मे दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़ने के लिये तुरन्त वन विभाग के कर्मचारी निमिष दानू को फोन किया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को बमुश्किल से 2 लोगों ने मिलकर पकड़ा तथा बोरे में बंद कर उसे कालाढूंगी रोड में जंगल में छोड़ दिया । सांप के शरीर में गोल गोल धारियां बनी हुई थी वन विभाग में कार्यरत निमिष दानू के साथ सांपों पर शोध कर रहे जिज्ञासु भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कोबरा करीब 13 फिट लम्बा है और पहाड़ो में किंग कोबरा अक्सर पाए जाते हैं ।कुछ वर्ष पूर्व भी मॉल रोड में ऐसा ही किंग कोबरा पकड़ा गया था। कोबरा तो बहुत प्रकार के होते हैं मगर इस तरह भारी विशाल किंग कोबरा अक्सर देखें जाते हैं इस दौरान दीना लांज मैं किंग कोबरा को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई।