
चंपावत के टनकपुर में बुधवार को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में पहुची महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री एवं चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला योजना चंपावत की वर्ष 2022-23 की कुल 42 करोड़ 82 लाख की जिला योजना के परिब्यय को अनुमोदित किया गया।बैठक में विभागवार वित्तीय वर्ष 2022 -23 हेतु प्रस्तावित परिब्यय की समीक्षा करते हुए जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। हमारा लक्ष्य यह रखना होगा कि प्रस्तावित योजना 2 वर्ष में पूर्ण हो जाय साथ ही हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि जो योजनाएं पुरानी है और उनमें जो शेष कार्य रह गया है। उन्हें समय से पूर्ण करें ताकि इन योजनाओं का लाभ जनता को यथासमय मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन उपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, जनपद चंपावत जल्द ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पेयजल, सड़कों आदि के विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी जनयोजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी योजनाओं की पूर्ण जानकारी हो और योजनाओं से लाभान्वित हो सके। साथ ही चंपावत की प्रभारी मंत्री द्वारा क्षेत्र में कार्यरत लघु उद्योग को विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को कौशल विकास आदि का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। साथ ही शिक्षा विभाग को स्कूलों में सफाई का विशेष ध्यान देने के साथ ही शौचालय के निर्माण, सुधारीकरण एवम सफाई को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए गए ।




