टनकपुर क्षेत्र के बस्तिया गांव में नलकूप खराब होने से गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई। ग्राम प्रधान कविता धोनी ने बताया कि गांव में नलकूप विभाग के ट्यूबवेल से पूरे गांव में पानी की सप्लाई और सिंचाई की जाती है। जो रविवार के दिन नलकूप के मोटर मैं खराबी के चलते खराब हो गया। जिससे इंसान और जानवर ,खेती के लिए पानी की समस्या हो रही है। लोगों ने धान की पौध भी लगाई है इस कारण पौधों को भी पानी नहीं मिल रहा है साथ ही जानवर भी इस भयंकर गर्मी में पानी की कमी से जूझ रहे हैं गांव में एक नौला 2 हैंडपंप होने से 10% पानी की सप्लाई हो रही है अन्यथा लोगों को दूर-दूर धारा से पानी लेने जाना पड़ रहा है। साथ ही ग्राम प्रधान कविता धोनी ने बताया हर घर नल हर घर जल योजना का कार्य भी बहुत धीमा चल रहा है । इस विषय में नलकूप विभाग के सहायक अभियंता b.l.गंगवार ने बताया कि नलकूप के खराब होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था मीडिया पत्रकारो के माध्यम से नलकूप खराब होने की जानकारी मिली है ग्राम प्रधान से संपर्क किया जाएगा तथा नलकूप को जल्द दुरुस्त किया जाएगा।