टनकपुर किरोडा नाला बरसात में तबाही तो मचाता है मगर बरसात बीतने के बाद भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।नायकगोठ थ्वालखेड़ा के बीच वह थ्वालखेड़ा गैडाखाली के बीच लगातार किरोडा नाले में बह रहा पानी आने जाने वाली जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इस पानी में लोगों को व स्कूली बच्चों को नाला पार करने में परेशानी उठानी पड़ रही स्कूली छात्र छात्राओं को अक्सर अपने जूतों को खोलना पड़ता है। कुछ स्कूली छात्र-छात्राएं तो घर से चप्पल पहनकर निकलते हैं और नाला पार कर जूते पहनकर स्कूल जाते हैं और चप्पलों को दुकान मे छोड़ जाते हैं। वही पूर्णागिरि सड़क मार्ग पर लगातार वाहनों के चलने से अक्सर लोग को वाहनों के उछलते हुए पानी से भीगना पड़ता है। कई वाहन स्वामी अक्सर मजे में लोगों को भीगाते हुए भी निकल जाते इससे पैदल चलने वाले लोगों के कपड़े भी भीगने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही लगातार बहते पानी से सड़क में फिसलन वाली काई जम गई जिस कारण दुपहिया वाहनों व पैदल चलने वालों को फिसल कर गिरने की आशंका बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है की नाले में फरवरी मार्च महीने तक लगातार पानी बहता है। और नाले में बहते इस पानी से करीब 7 से 8 ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित रहते हैं।