
टनकपुर। पूर्णागिरि से लगे थ्वालखेड़ा गांव के बीच बनी सड़क से टैक्सी चालक धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। थ्वालखेड़ा ग्राम के बीच से जा रही सड़क बेहद संकरी होने के कारण इसमें एक वाहन चल सकता है दूसरे वाहन के सामने से आते ही वहां जाम व परेशानी आने लगती है। जिससे स्कूली बस ग्रामीणों के वाहनों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।ग्रामीणों ने बेलगाम टैक्सी चालकों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चालकों से मना करने पर पर लड़ने पर उतारू हो जाते हैं तथा धमकी भरे शब्द भी कह जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व भय हैं।
थ्वालखेड़ा ग्रामीणों ने बताया कि कुछ टैक्सी चालक स्टैंड से सवारियों को बिठाकर हनुमानगढ़ी से होते हुए थ्वालखेड़ा गांव की संकरी सड़क से गुजरकर ठुलीगाड़ को जा रहे हैं। साथ ही ठूलीगाढ़ से टनकपुर के लिए भी यही शॉर्ट रस्ता अपनाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वाहन इतने तेज रफ्तार से गांव की सड़क में दौड़ रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा ने बताया कि ग्रामीणों ने मौखिक तौर पर पुलिस के संज्ञान में मामला डाला है। इधर, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर बस स्टेशन के पास से सवारियां ढोते पकड़े गए तीन वाहनों को सीज किया है।



