

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बनबसा में मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार छीनिगोठ ग्राम सभा में सड़क पर अतिक्रमण को हटाने के पश्चात समस्त ग्राम वासियों द्वारा मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया। छीनीगोठ निवासी ग्रामीण जीवन ने बताया कि हमारे गांव में 14, 15वर्ष पहले एक रोड बनी हुई थी जिस पर कुछ लोग कब्जा कर के बैठे थे। जिससे 20से25 घर प्रभावित हो रहे थे। हमने कब्जा हटाने के लिए अनेक प्रयास किए हम 1 साल से संघर्ष कर रहे थे। मगर कोई कार्य नहीं हुआ बनबसा सीएम धामी के आवास पर जब हमने धरना दिया तो यहां के कार्यकर्ताओं ने हमारा सहयोग किया ।और तुरंत सड़क से अतिक्रमण को हटाया गया इसका समस्त ग्रामीण सीएम पुष्कर धामी का दिल से धन्यवाद करते हैं।






