

आज 1 सितंबर 2022 गुरुवार की रात तेज बारिश के चलते कुछ ग्रामीण व युवा अचानक पूर्णागिरि सड़क मार्ग किरोड़ा नाले में आए तेज पानी के बीचो बीच फंस गए । युवाओं ने बताया हम लोग शाम को 6:00 बजे दौड लगाने व जिम के लिए टनकपुर मार्केट गए थे। वापसी में खराब मौसम के चलते जैसे ही नाले के बीच से गुजरे तो अचानक आगे से किरोड़ा नाले में तेज बहाव के साथ पानी आ गया। हम लोग वापस टनकपुर को आने लगे तो दूसरी तरफ बोरागोठ के नज़दीक नाले में पानी आ गया। जिस कारण हम लोग नाले के बीचो बीच अंधेरे में 1 घंटा फंसे रहे । तेज बारिश के चलते काफी देर नाले के पानी के कम होने का इंतजार करने लगे। इस दौरान घर में सूचना देने पर परिजनों ने खराब मौसम में किसी अनहोनी और भय के चलते चंपावत पुलिस कंट्रोल को भी सूचना दी गयी ।टनकपुर कोतवाली से पुलिस की टीम पहुंची ।मगर इस दौरान नाले के पानी का वेग कुछ कम हुआ तो अंधेरे में नाला पार करते हुए ग्राम थ्वालखेड़ा खेतखेडा के ग्रामीण अपने घरों में पहुंचे । वहीं रात्रि में नाला आने से परिजनों को काफी चिंता सता रही थी अक्सर किरोडा नाले मे कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। मगर ग्रामीण युवा रात्रि 9:30 तक सकुशल अपने घरों में आ पहुंचे जिससे उनके परिजनों को राहत मिली। साथ ही टनकपुर कोतवाली में ग्रामीण युवाओं के घर पहुंचने की सूचना दे दी गई थी।






