

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस मे उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देवभूमि के वीर सपूतों को शत शत नमन करते हुए उत्तराखंड में जगह-जगह राज्य स्थापना दिवस बनाया गया। इस दौरान उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत सैलानी गोठ वासियों ने देव भूमि के वीर सपूतों को याद करते हुए उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में पंचायत भवन में स्वच्छता अभियान चलाया ।
ग्राम प्रधान श्रीमती रमिला आर्या की अध्यक्षता में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें पंचायत भवन की साफ सफाई की गई। इस दौरान उपस्थित उप प्रधान श्रीमती गीता चन्द ,वार्ड सदस्य श्रीमती करिश्मा देवी, श्रीमती विमला राय, श्रीमती गीता राय, श्रीमती मधु देवी, श्रीमती कविता थापा, श्रीमती अनीता देवी श्रीमती आरती चन्द, आदि उपस्थित रहे।






