

आज सलानीगोठ के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम प्रधान रमीला आर्या की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला राय के द्वारा गोद भराई कार्यक्रम किया गया। जिसमें रजनी राय की गोद भराई की गई ।जिसमें रजनी राय को पहाड़ी प्रधान रंगीली औढा कर टीका आदि कीमा गया। तथा फल सेब, केले ,खजूर ,बादाम, काजू, नारियल चावल, बिस्कुट, नमकीन, आदि देकर गोद भराई कार्यक्रम किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रमीला आर्य के साथ बीएलओ बबली चंद, आशा कार्यकत्री गीता राय,आशा राय, सरिता देवी बबीता देवी, आंगनबाड़ी सहायिका,मीना कॉलोनी आदि शामिल रहे






