आज दिनांक 7दिसम्बर को दुग्ध समिति गङीगोठ में पशु चिकित्सा कैंप एवं दुग्ध उत्पादन गोष्ठी का आयोजन दुग्ध संघ चम्पावत द्वारा कराया गया। दुग्ध संघ प्रबंधक , पुष्कर सिंह नगरकोटी द्वारा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना, ncdc, kcc, आदि योजनाओ की जानकारी दी गई। एवं दुग्ध मूल्य 40 रूपए तक की वृहदी करने और आगे भी मूल्य बढाए रखने की जानकारी दी। साथ ही 3 माह तक निशुल्क मिनरल मिक्सचर एव महिलाओ के लिए सैनिटरी पैङ उपलब्ध कराने की बात कही।
जिसमें पशु चिकित्सक डा० जावेद खान द्वारा उन्नत पशुपालन की विस्तृत जानकारी दी। एवं स्वच्छ दुग्घ उत्पादन करने के लिए दुग्ध उत्पादको को प्रेरित किया गया। वही पशुओ में होने वाली बिमारी लम्पी त्वचा रोग , खुरपका मुँह- पका रोग के बचाव की जानकारी दी।इस दौरान दुग्ध समिति गङीगोठ अध्यक्षा सावित्री देवी सचिव किशन सिंह ग्रामीण आदी भी मौजूद रहे।