

आज दिन रविवार 11/ 9/ 2022 को टनकपुर फायर सर्विस स्टेशन के नजदीक श्मशान घाट के पास शारदा नदी किनारे से करीबन 40 फीट की दूरी पर पेड़ में अटका हुआ एक अज्ञात शव मिला। टनकपुर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि शारदा नदी में पेड़ से अटके एक अज्ञात शव मिलने की खबर मिली। इस दौरान पुलिस टीम व स्थानीय लोगों की मदद से शव को किनारे लाया गया। शव युवा वर्ग का बताया जा रहा है। जिसकी उम्र25 से 30 वर्ष अंदाजा लगाया जा रहा है तथा शव के हुलिया से नेपाली या भोटिया होने की बात कही जा रही हैं । शव के बारे में पता लगाने की कार्यवाही चल रही है फिलहाल शव को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय मैं मोर्चरी में रखवा दिया गया है।






