

टनकपुर ऊचौलीगोठ ग्राम प्रधान पूजा देवी ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर लगाए आरोप । ऊचौलीगोठ ग्राम प्रधान पूजा देवी ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान पूजा देवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को शिकायती पत्र भी भेजा है। ऊचोलीगोठ ग्राम प्रधान पूजा देवी ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है। कि ग्राम पंचायत अधिकारी बिरेंद्र कोशियारी के द्वारा परेशान व कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि वित्त द्वारा जो कार्य उनकी ग्रामसभा में कराए गए थे उनकी पेमेंट 8/9 महीने से रोकी गई है। तथा 17% कमीशन देने पर ही पेमेंट होगा और अपनी पकड़ बहुत ऊपर तक होने की बात कह रहा है ।तथा प्रधान द्वारा अनेक बातें पत्र में कहीं गई। जिस पर ग्राम प्रधान पूजा देवी ने कार्यवाही करने की बात कही है। वही ग्राम पंचायत अधिकारी विरेंद्र कोश्यारी ने आरोपों को निराधार बताया कहा कि नियमों के अनुसार ही कार्य किए जा रहे।







