ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत सूरत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी भूडझाला, बिचवा, नानकमत्ता, उधमसिंहनगर तथा प्रमोद कुमार पुत्र वीर सिंह, निवासी ग्राम गोविंदपुर, थाना सितारगंज, उधम सिंह नगर के कब्जे से 05.38 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किये गए।दोनों के खिलाफ धारा 8/21 NDPS act पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई हेमंत सिंह, हे0का0 कमल कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 जीवन चंद पांडे शामिल रहे।