
टनकपुर में कल रात एक अकेले टस्कर हाथी ने बस्तियां मैं जाकर ग्रामीण काश्तकारों की फसल को खा कर बर्बाद कर दी। वही लीची के पेड़ों को भी तोड़ कर तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी अकेला था और उसके आने का पता नहीं चला जब सुबह उठे तो हाथी को जाते हुए देखा गया ।इस दौरान हाथी ने अंबा दत्त, पुष्कर लापड, नारायण दत्त जोशी, हरिदत्त जोशी, की फसल को नुकसान पहुंचाया। बस्तिया के प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह धोनी व ग्रामीणों का कहना है ।कि बस्तियां में जंगल की तरफ से करंट वाले वायर लगे हुए हैं । मगर हाथी ने सड़क की तरफ से आकर गांव में आकर फसल बर्बाद की जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वही टनकपुर के ककराली गेट में टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग का गेट खोलते ही सुबह के समय अकेले हाथी ने एनएच पर आकर वाहनों का रास्ता रोक दिया। तथा वाहनों की तरफ बढ़ने लगा जिस पर वाहन करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे की तरफ आते रहे। इसके बाद हाथी जंगल की तरफ चले गया। वहीं शाम के 3:00 बजे फिर से ग्रामीणों को हाथी एनएच पर दिखाई दिया है। तथा जिसका वीडियो वायरल किया जा रहा है ।ग्रामीणों के अनुसार माने तो यह हाथी झुड से निकाला गया अकेला हाथी हैं। और काफी खतरनाक है। टनकपुर क्षेत्र के तमाम ग्रामीण हाथी को गांव से दूर भगाने की बात कह रहे हैं। तथा वन विभाग से सुरक्षा की मांग भी उठा रहे हैं। वन विभाग शारदा रेंज वन क्षेत्राधिकारी महेश बिष्ट को इस विषय पर अवगत कराने पर उन्होंने हाथी को आबादी क्षेत्र से दूर भगाने की बात कही है।



