

टनकपुर में एयरस्पोर्ट्स हेतु पर्यटन विभाग द्वारा कीरोडा नाले में जमीन का समतलीकरण कार्य किया जा रहा है।
टनकपुर में पर्यटन विभाग ने नायकखेड़ा स्थित एआरटीओ के सामने रोखड़ में एयरोस्पोर्ट को बढ़ाने के लिए ट्रायल किया जा रहा है।जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंपावत अरविंद गौड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ाने के लिए जनपद में अभी तक कोई कंपनी ऑपरेट नहीं कर रही है। हम किरोड़ा नाले में समतल कर यहां पर हम एक पैरामोटरिंग का अटेम्प्ट करेंगे । इसके अलावा एक अल्ट्रालाइट्स एयरक्राफ्ट को उड़ाएंगे जो पहली बार उत्तराखंड में उड़ रहा है । पर भविष्य में हम यह चाहेंगे कि इसको टनकपुर में उड़ाए और पिथौरागढ़ तक ले जाएं । अगर यह जगह ठीक निकली तो इस जगह को हम चिन्हित करेंगे। अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट् 2:00 बजे ट्रायल कीया जाएगा ।






