

पूर्णागिरि में नवरात्रि में अक्सर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ पड़ती है।कल रात्रि में खराब मौसम के चलते प्रशासन द्वारा यात्रा को स्थगित करना पड़ गया था। नगर मे रात्रि में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एसडीएम हिमांशु कफलटिया वह भाजपा नेता मदन कुमार ने रात्रि में वाहनों से यात्रियों को भेजने की व्यवस्था करवाई। इस दौरान मौसम भी साथ देते हुए अनुकूल रहा । प्रथम नवरात्रि के दिन मौसम एकदम साफ व स्वच्छ रहा तथा दिन भर अच्छी धूप निकली हुई थी ।उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों तथा यूपी दिल्ली दूर-दूर से भक्त जनों ने पूर्णागिरि धाम में आकर माता के चरणों के दर्शन किए। तथा श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के बाद भी माता के जयकारों से टनकपुर से लेकर पूर्णागिरि क्षेत्र तक माहौल माता के जयकारों से गूंज उठा। कई भक्तों ने टनकपुर से माता के पैदल चलकर दर्शन किए तो कई लोग अपने निजी वाहनों मोटरसाइकिल साईकिलो से माता के दर्शन को पहुंचे। टनकपुर से लेकर ठूलीगाड भैरव मंदिर तक श्रद्धालुओं को टैक्सी वाहनों से भी पहुंचाया गया। प्रथम नवरात्रि के दिन 20 से 30,000 श्रद्धालुओं ने माता के चरणों के दर्शन किए। इस दौरान भैरव मंदिर तक मार्ग पूरी तरह खुला हुआ था।






