

गंगा स्नान पर्व पर हजारों भक्तों ने लगाई टनकपुर शारदा नदी में डुबकी। गंगा स्नान के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड , नेपाल से आए हजारों भक्तों ने पावन शारदा नदी में डुबकी लगाई । जहां खेत खेड़ा शारदा घाट पर कल से ही अनेक बाबा व महंत तथा भक्तों द्वारा अखंड रामायण का पाठ पढ़ा जा रहा है। वही गंगा स्नान पर्व पर भक्तों ने रात 2:00 बजे से ही शारदा नदी में स्नान करना शुरू कर दिया था ।भक्तों ने शारदा नदी में डुबकी लगाकर शारदा माता की धूप दीप व फूलों से पूजा आरती कर शारदा नदी में फूल प्रसाद चढ़ाया तथा मां शारदा से सुख समृद्धि की कामना भी की । अनेक भक्त मां पूर्णागिरि धाम दर्शन को भी पहुंच रहे हैं । टनकपुर शारदा नदी में उत्तर प्रदेश के बरेली मझोला, पीलीभीत, एटा, बदायूं ,व उत्तराखंड के कई जिलों से लोग शारदा नदी में पवित्र स्नान को पहुंच रहे हैं। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी कई देव डांगर का डोला कल सोमवार की शाम को ही टनकपुर भूमि स्थित ब्रह्मकुंड में स्नान को पहुंचा है । गंगा स्नान पर्व पर हर साल लोग स्नान को पहुंच रहे हैं। टनकपुर शारदा घाट पर पुलिस प्रशासन द्वारा जल पुलिस की तैनाती की गई । खेत खेड़ा शारदा घाट पर लगे मेले में कई मंदिर समितियों व बाबा महंत द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।






