थ्वालखेड़ा आंगनबाड़ी में लगी नल की टोटी व पाइप में चोर ने हाथ साफ कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि हम लोग सुबह जब आंगनबाड़ी में पहुंचे तो देखा कि आंगनबाड़ी के आंगन में चारों तरफ पानी फैला पड़ा है जैसे ही हमारी नजर टोटी पर गई 3 फुट के पाइप सहित टोंटी ही गायब थी जिसमें से पानी पूरे आंगन में फैल गया था साथ ही आंगनबाड़ी के नजदीक रखे गए विद्युत पोल से करीब 10 मी लंबा एलमुनियम का वायर भी चोर काट कर ले गए हैं। ग्रामीणों द्वारा गांव में अज्ञात कबाड़ीयो के घुसने से ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी के आसपास 2 सार्वजनिक भवन ,शौचालय ,टीन सेट सौर ऊर्जा लाइट लगी हुई है । यह स्थान सुनसान जगह पर होने की वजह से चोर भवनो के ताले तोड़कर अंदर रखे सामान पर अपना हाथ साफ कर सकते हैं ।साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन में बच्चों के वह आंगनवाड़ी के अन्य सामान भी चोरी होने का भय सताने लगा है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थ्वालखेड़ा ग्रामप्रधान को सूचना दी तो। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंदर बोहरा ने कहा कि आजकल अज्ञात कबाड़ी वाले गांव में बहुत प्रवेश कर रहे हैं इन्हीं लोगों द्वारा यह कार्य किया गया होगा उन्होंने इस चोरी की सूचना को बूम चौकी पर देने की बात कही हैं। तथा बूम चौकी से पुलिस प्रशासन द्वारा गांव में गश्त लगाने को कहा जाएगा।