15 सितंबर 2022 को घर से निकले संजय शर्मा अचानक कहीं लापता हो गए। जब देर तक घर नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता सताने लगी ।तब से उनका अभी तक कोई पता नहीं लग पा रहा है । संजय शर्मा के अचानक गायब होने से परिजनों में काफी डर व्याप्त है।उनके परिजनों ने बताया कि संजय शर्मा की ऊंचाई 5 फीट 2 इंच की है रंग सांवला है विष्णुपुरी कॉलोनी के रहने वाले हैं । बाएं गाल पर कट का निशान है कपड़े -हल्के हरे रंग की टी-शर्ट पहनी है साथ ही आर्मी डिजाइन की पेंट पहन रखी है। जानकारी देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की गई है ।उन्होंने कहा उपरोक्त व्यक्ति यदि कहीं दिखाई देता है तो निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क करें -9027879766,
9720537323,
9720721927,
8395002343