आज हर घर तिरंगा के तहत टनकपुर मंडल में युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई । रैली के माध्यम से टनकपुर वासियों को आने वाले अमृत महोत्सव में हर घर में तिरंगा लगाने के प्रति जागरूक किया गया ।टनकपुर वासियों द्वारा तिरंगा रैली का बहुत ही जोशखरोश से स्वागत किया। बाइक द्वारा तिरंगा रैली यात्रा गांधी मैदान से होते हुए चौराहों से लेकर पूरे टनकपुर क्षेत्र में तिरंगा रैली यात्रा की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीप पाठक ,हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संयोजक सुभाष बगौली, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कपिल उपरेती ,मंडल उपाध्यक्ष, मोहित गडकोटी, राजकिशोर भंडारी , मंडल अध्यक्ष पूरन मेहरा ,कलावती कापड़ी , पूर्व जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह कठायत ,प्रदेश मंत्री किरन देवी आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता प्रदान की