टनकपुर। टनकपुर में सुबह ही बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है। शनिवार को सुबह सात बजे से ही बारिश शुरु हो गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है। वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। बीते दिनों से हल्की बारिश के कारण पड़ रही उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा था। इसी बीच सुबह से हुई बारिश के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं कुछ लोग बाजार में छाता ओढ़कर आवागमन करते दिखाई दिए।
आपको बता दे कि मौसम विभाग द्वारा राज्य के कुछ हिस्सों को लेकरपहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. टनकपुर के अलावा उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में भी सुबह की बरसात से तापमान में गिरावट देखी गई. बता दे कि बरसात के चलते नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि देखी गई है. साथ ही बरसात के चलते पहाड़ी रास्तों में लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.