पूर्णागिरि से लगे कई गांवों में शारदा नदी से लगातार भू-कटाव हो रहा है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भू-कटाव के चलते कई ग्रामीण रास्ते भी बंद हुए हैं।पूर्णागिरि से लगे गैड़ाखाली, उचौलीगोठ, सुवागोठ, खेतखेड़ा, थ्वालखेड़ा आदि गांवों में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की जमीन नदी में समा गई है।
थ्वालखेड़ा की प्रधान दीपा देवी व ग्रामीण सुंदर सिंह बोहरा, अनिल महर, दशरथ सिंह, कलावती देवी, पुष्कर कुंवर, राजेंद्र कुमार आदि ने बताया कि नदी का पानी उनके खेतों से होते हुए ग्रामीण इलाकों की ओर पहुंचने लगा है। बताया कि सुरक्षा के उपाय न होने से हर सालउन्हें बाढ़ का इसका दंश झेलना पड़ता है। नदी के पानी से हुए भू-कटाव के कारण ग्रामीण इलाकों के कई पैदल रास्ते भी बह चुके हैं। जिससे आने-जाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा, किरोड़ा नाला आने से भी ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। सिंचाई विभाग के जेई वसीम जावेद अली ने बताया कि भू-कटाव को रोकने के लिए कई जगहों में अस्थाई तौर पर वायर क्रेट का निर्माण किया जा रहा है।