

बसानिगोठ के ग्रामीणों द्वारा किरोड़ा नाले में पत्थरों को हटाकर चलने युक्त रास्ता बनाया गया । किरोड़ा नाले में अक्सर जनवरी-फरवरी माह तक लगातार पानी बहता रहता है जिस कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।इस विषय पर ग्रामीणों ने गैड़ाखाली प्रधान प्रतिनिधि देव सामान्त से वार्तालाप कर किरोडा नाले में रास्ता बनाने का आग्रह किया। प्रधान प्रतिनिधि देव सामन्त के कहे अनुसार ग्रामीणों द्वारा नाले में रास्ते को बनाया गया। जिसमें बड़े-बड़े पत्थरों को हटाकर बड़े वाहनों और दुपहिया वाहनों का रास्ता बनाने के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी पानी में पत्थर रखे गए जिससे लोगों के पानी में पैर ना पड़े और स्कूली छात्र छात्राओं को अपने जूते ना खोलने पड़े। साथ ही ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि देव सामन्त का आभार जताया तथा इसमें विशेष सहयोग वार्ड मेंबर दुर्गा सिंह बोहरा द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही थीं और ग्राम प्रधान से वार्तालाप कर रास्ते को बनाया गया।






