गैडाखाली कीरोडा नाले पर खोखली सड़क का डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। जिस पर रिटायर कैप्टन हयात सिंह व ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है।
पूर्णागिरि सड़क मार्ग मै थ्वालखेड़ा गैडाखाली के बीच पड़ने वाले किरोडा नाले मे सड़क के नीचे कई फीट गहरा गड्ढा होने से पूर्णागिरि व ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाले वाहनों पर खतरा लगातार बना हुआ है ।पूर्व में अत्यधिक बरसात की वजह से किरोडा नाले में सड़क मार्ग के नीचे गहरा गड्ढा बन गया था जिसको 1 साल से ऊपर का समय पूर्ण हो जाते हैं। गड्ढा इतना बड़ा है की आधी सड़क नीचे से पूरी खोखली हो चुकी है। जिसमें दिनभर पूर्णागिरि व ग्रामीण क्षेत्र के कई वाहन गुजरते रहते हैं ।शासन प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई है । सड़क के टूटने से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिस पर गैड़ा खाली नंबर 3 के रिटायर्ड कैप्टन हयात सिंह वह ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।