
आज सुखीढाग के धूरा क्षेत्र के गजार गांव में गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया । मृतक महिला चंद्रादेवी अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ जंगल धास काटने गई थी इसी दौरान गुलदार ने हमला कर दिया तथा बुरी तरीके से महिला के धड़ से सर को अलग कर दिया । इस दौरान क्षेत्रीय रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार ने महिला के सर को अलग कर दिया था तथा उसके चेहरे को बुरी तरह खा चुका था चेहरा देखने लायक नहीं था । गुलदार के हुए हमले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है महिला का शव टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु लाया गया इस दौरान उनके परिजन देवर रमेश चंद शर्मा ने सरकार से बाघ व गुलदार से सुरक्षा की मांग रखी तथा इस आदमखोर गुलदार को मार देने की बात कही तथा इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में दहशत व्याप्त है । साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार फिर से उसी जगह पर आ चुका होगा इससे पूर्व भी इस स्थान से डेढ़ किलोमीटर दूर एक अन्य महिला पर भी गुलदार द्वारा हमला किया जा चुका है जिसमें वह महिला बाल बाल बच गई थी ग्रामीणों को अब अपने बच्चों को लेकर भी भय सता रहा है। अक्सर टनकपुर से चंपावत जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच गुलदार ने कई बार अनेकों मोटरसाइकिल सवारों पर हमला कर चुका है जिसमें कई मोटरसाइकिल वाले बाल बाल बचे हैं तथा कई बार गुलजार द्वारा किए गए घायलों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।



