टनकपुर में किरोड़ा नाले से सुरक्षा हेतु पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीप पाठक ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा है। जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने जिलाधिकारी को भी भेजी है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि किरौडा पुल के समीप से किरौड़ा नाले का तेज बहाव टनकपुर शहर की ओर हो गया है, जिसमें त्वरीत अस्थाई एवं स्थाई बन्दा, वायर क्रेट, पलम वाल का कार्य करवाकर टनकपुर के ककरालीगेट, बोरागोठ, नायकगोठ, वार्ड न0 3, वार्ड न. 1 में होने वाले जल भराव से बचाने हेतु उच्च अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करे । महोदय पिछले दो वर्षों से उक्त क्षेत्र बरसात में बाढ़ का द्वंश झेल रहे है, परन्तु अस्थाई बन्दा बनने से पूर्ण रूप से उक्त क्षेत्र सुरक्षीत नहीं हो पाता है उक्त क्षेत्र को बाड़ / जल भराव से बचाने हेतु त्वरीत अस्थाई / स्थाई उपाय करना अत्यन्त आवश्यक है इसलिये उक्त कार्य को त्वरीत कराने के निर्देश देने का कष्ट करे।