

चंपावत जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सिप्टी क्षेत्र में गुलदार ने कल सड़क निर्माण कार्य में लगे एक नेपाली मजदूर पर घात लगाकर हमला कर दिया था। कल रात वन विभाग की टीम ने आदमखोर गुलदार को पकड़ लिया है। कल गुलदार ने जब मजदूर पर हमला किया था तो उपस्थित लोगों ने गुलदार पर बेलचे से हमला कर शोर मचाया।व बड़ी मुश्किल से मजदूर की जान बचाई गई। गंभीर रूप से घायल हो चुके मजदूर को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। वही वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने देर रात 12:00 बजे के लगभग ट्रेंकुलाइजर गन से गुलदार पर निशाना साध कर बेहोश किया तब जाकर गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया। गुलदार एक गाय को अपना निवाला बना चुका था। वन विभाग की टीम गुलदार को लेकर रानी बाग को रवाना हुई तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।






