

मां पूर्णागिरि धाम में अगले वर्ष 2023 में होने वाला मेला होली के बाद 9 मार्च से शुरू प्रारंभ हो जाएगा। तथा जो 9 जून 2023 तक चलेगा। पूर्णागिरि धाम में मेले की तैयारियों को लेकर अभी से शासन-प्रशासन व पूर्णागिरी मंदिर समिति के पदाधिकारी पुजारी वर्ग व विभिन्न विभाग द्वारा बैठक की शुरुआत कर दी है । मां पूर्णागिरि धाम में भारतवर्ष के दूर-दूर राज्य सहित दूसरे देश नेपाल से भी लोग माता के दर्शन को आते हैं जिस कारण यहां मेले के दौरान 1 दिन में 50 से60 हजार भक्त माता के दर्शन को आते हैं तथा नवरात्रि के दिनों में इनकी संख्या एक लाख के भी पार पहुंच जाती है। जिस दौरान मेले में व्यवस्थाएं चरमराने लगती हैं। इसी विषय को देखते हुए दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था, पेयजल, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा, मार्ग में रोशनी लाइट व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिस विषय में कल टनकपुर तहसील में सभा भी की गई थी।तथा मेले में होने वाली भीड़ को पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था कर यात्रियों को दर्शन कराने व सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। जिसका पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में दो चौकी व थाना भी बनाया जाएगा। साथ ही ठेकेदारों के साथ बैठक कर आगामी मेले की जानकारी दी गई है। वही पूर्णागिरी मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी का कहना है कि होली के बाद होने वाले मेले के आयोजन में मां पूर्णागिरि मंदिर समिति वह पुजारी वर्ग पूरा सहयोग करेगी ।आस्था के धाम में श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेले को व्यवस्थित रूप से कराया जाएगा ।इससे पूर्व 31 दिसंबर और नये साल के दिन 1 जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मेला अवधि में समिति के स्वयंसेवक की मदद से श्रद्धालुओं के जूते चप्पल को निशुल्क रूप से रखने की व्यवस्था भी की जाएगी।






