चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में बंदरों का आतंक बना हुआ है बंदरों के कारण एक महिला यासमीन छत से नीचे जा गिरी नीचे गिरने के बाद भी बंदर उसे काटने आ रहे थे जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके पैर में प्लास्टर चढ़ना पड़ा तथा अन्य जगह भी चोट आई थी बंदरों के द्वारा दो अन्य लोगों को भी काटे जाने की खबर है । वहीं बंदरों द्वारा खेत खलिहानों फूल बगीचे आदि को भी खासा नुकसान हो रहा है बंदर आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक मचा रहे हैं वहीं आलू ,प्याज ,लहसुन ,टमाटर आदि की फसल बर्बाद कर रहे हैं तथा घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं आज टनकपुर क्षेत्र के ग्राम मनिहार गोठ व बीचई की महिलाओं ने क्षेत्र पंचायत अशोक पाल व बिंचई की ग्राम प्रधान के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के लिए ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने शीघ्र इन बंदरों को पकड़कर कहीं दूर छोड़ने की बात कही है । मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उपस्थित नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग डीएफओ से वार्तालाप की तथा शीघ्र ही बंदरों से निजात दिलाने की बात कही। ज्ञापन देने में क्षेत्र पंचायत अशोक पाल, ग्राम प्रधान बीचई, जायरा, भगवान चंद, सितारा जहां,नूर बानो, सरोज चंद, सायरा खातून, आसमा खातून, मुमताज, रहीम हुसैन, शाहजहां, फातिमा, यासमीन जहां, अनीसा आदि अनेक महिलाएं मौजूद रही।