
टनकपुर में कल पहाड़ों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कीरोडानाला उफान पर आ गया। इस दौरान गेडाखाली इंटर कॉलेज कला विषय के अध्यापक कपिल किरोड़ा नाले की चपेट में आ गए। वह पूर्णागिरि सड़क मार्ग से किरोडानाला पार कर रहे थे इसी दौरान बाइक सहित बह गए। जल्द कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अध्यापक की बाइक नाली में बहकर गधेरे में जा गिरी जिससे ग्रामीणों ने सहायता कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाली। इस दौरान बूम पुलिस द्वारा भी सहायता की गई तथा तथा लोगों को चेताया की नाली में उफान के दौरान नाला पार ना करें।बरसात आते ही कीरोडानाला उफान पर आ जाता है जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है कीरोडानाला आने से स्कूली बसें भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेने नहीं पहुंच पाई जिससे बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाए। वही बाइक सहित अध्यापक के नाले में गिरने से स्थानीय लोगों में दुख व्याप्त है उन्होंने जल्द इस नाले में पुल बनाने की मांग की है अन्यथा इस तरह अनेक हादसे होने की संभावना जता रहे।



