

ऊचौलीगोठ पंचायत घर में टैक्सी यूनियन को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच सभा की गई इसमें टनकपुर मंडी व ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ जन मौजूद रहे जिनमें
हरीश भट्ट सुभाष गहतोड़ी पवन पांडेय केदार महर निगम गुप्ता दीपक उर्फ बिट्टेल और नित्यानंद भट्ट नारायण महर और समस्त वाहन स्वामिय उपस्थिति रहे तथा मोहित कनवाल को टैक्सी यूनियन का अध्यक्ष बनाया गया उपाध्यक्ष मान सिंह महर लक्ष्मण सिंह महर सचिव सुरेश सिंह महर उपसचिव मोहन खाती रोहित महर कोषाध्यक्ष आनंद सिंह महर कार्यकारिणी के सदस्य कुंदन सिंह महर जोगीराम किशोर सिंह मारा और कुंदन सिंह महर आदि आदि पदाधिकारियों को पद दिए गए हैं साथ ही सभा में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने टैक्सी यूनियन के उज्जवल भविष्य कामना करता हूंये सभी टैक्सी मालिकों को शुभकामनाएं भी दी है सभा में ऊचोलीगोठ प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर ने कहा कि आने वाले समय में जो भी यहां की समस्याएं होंगी उनका निराकरण टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मिलकर समस्या का हल किया जाएगा किया जाएगा ।






