
टनकपुर में थ्वालखेड़ा आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अन्य महिलाओं को साइबर ठागो की तरफ से फ्रॉड कॉल आए। इसमें महिलाओं ने सावधानी व सूझबूझ बरतते हुए साइबर ठगो के झांसे मे नही आये। थ्वालखेड़ा आंगनवाड़ी कार्यकत्री भावना महर ने बताया कि मेरे को एक अनजान नंबर से कॉल आए जिसमें मेरे से पूछा गया कि आप हेम कमला की मिसेज बोल रही हैं नहीं बताने पर कहा गया कि हेम कमला को बता दीजिए कि उनकी पीएमवाई से किस्ते आई है ।जो फोन पे या गूगल पे से ही आएगी और उनका नंबर दे दीजिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने साइबर ठागो की जालसाजी समझते हुए नंबर देने से मना कर दिया। और पूछा कि आप कहां से कॉल कर रहे हैं तो उन्होंने बताया पीएमवाई से फोन कर रहे हैं लाभार्थी की किस्त आई हैं जो फोन पे या गूगल पे द्वारा ही आएंगे। कार्यकत्री ने सूझबूझ दिखाते हुए कहा कि उनके पास टच फोन नहीं है ना ही गूगल पे चलाते हैं। साईबर ठग ने कहा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। भावना महर ने तुरंत अपने लाभार्थियों को फोन व मैसेज द्वारा बताया कि आपको पीएमवाई या अन्य कोई संस्था से पैसे का लाभ देने हेतु कॉल आएगा तो उनकी बात में ना आए जो भी लाभ मिलेगा वह आंगनबाड़ी की तरफ से संपर्क किया जाएगा। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री भावना महर को सूचना मिली कि थ्वालखेड़ा, खेतखेड़ा में 2 से 3 महिलाओं को जिसमें पूजा देवी, हरीश, पूजा महर , आदि महिलाओ को कॉल आई थी जो साइबर ठगों के झांसे में नहीं आई। साइबर ठग ने गांव की महिला द्वारा गांव की महिलाओं को इस योजना के लाभ मिलने की बारे में बताने को कहां था जिससे महिलाएं तुरंत झांसे में आ जाती । आए दिन साइबर ठग नये-नये तरीकों से ठगने कि तरकीब निकाल रहे हैं जिसमे सावधानी की आवश्यकता है।



