

नवनिर्वाचित टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की टैक्सी यूनियन कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सभी टैक्सी वाहनों की रुपरेखा तैयार की गई। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों को मिष्ठान्न वितरित कर स्वागत किया।
सोमवार को टैक्सी यूनियन कार्यालय में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष कुमार ने बताया कि टैक्सी यूनियन की रुपरेखा तैयार की गई। बताया नियमों के अनुसार की सभी टैक्सी वाहनों का नियमों संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही नशे के खिलाफ सभी टैक्सी वाहनों को सचेत किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष पूरन मेहरा और पूर्व राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत ने मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन कुमार, महासचिव नारायण गैड़ा और सचिव दीपक जोशी का मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया। यहां उपाध्यक्ष राजेंद्र धामी, कोषाध्यक्ष विकास धामी, मंडल महामंत्री मुकेश जोशी, हंसा जोशी, विजेंद्र अग्रवाल, नरेश सकारी, राकेश कोहली, मोहित गड़कोटी, अनीता यादव, विपिन पांडेय, गौरव सक्सेना आदि रहे।






