
टनकपुर में मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के आज चुनाव किए गए। जिसमे सुबह से ही वाहन स्वामी वोट डालने लंबी कतारों में लगे रहे। साथ ही इस चुनाव में पुलिस बल भी तैनात रहा । वाहन स्वामियों मैं टैक्सी चुनाव को लेकर इस वर्ष चर्चा का विषय भी बना रहा। कि इस तरह टैक्सी यूनियन के चुनाव कभी नहीं हुए थे पहली बार इस तरह के चुनाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान सुबह चुनाव के समय मदन कुमार ने कुछ बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप पर नाराजगी भी जताई थी। इसी दौरान अध्यक्ष पद पर श्याम सुंदर शर्मा व मदन कुमार प्रबल दावेदार उठे थे। और साथ ही मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन चुनाव में आज 10 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को मदन कुमार अध्यक्ष पद पर चुने गए। मदन कुमार के जीतने पर सभी वाहन स्वामी ने खुशी जताई है। मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन चुनाव में कुल 230 वोटो का मतदान हुआ
अध्यक्ष पद में- सुंदर शर्मा -113
मदन कुमार-115 वोट मिले
उपाध्यक्ष पद में-राजेंद्र सिंह धामी 90 वोट
कोषाध्यक्ष -विकास सिंह धामी 194 वोट
महासचिव- नारायण सिंह गेडा 73 वोट
सचिव -दीपक जोशी 116 वोट से जीते हैं।



