

टनकपुर में स्थित डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनाँक- 15 अक्टूबर 2022 को सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से युवाओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, काशीपुर तथा राज्य से बाहर की भी प्रमुख औद्योगिक ईकाईयों को आमंत्रित किया गया है। प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा साक्षात्कार एवम शैक्षणिक योग्यता के माध्यम से युवाओं को प्लेसमेंट दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन क्या जाएगा तथा इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में स्थापित उपकरणों का लोकार्पण व विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आगमन की जानकारी इस तरह है 11:00 बजे टनकपुर एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में आगमन होगा और 12:30 पर बीआरओ हीरक परियोजना टनकपुर व 3:00 बजे वह हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।






