

टनकपुर शारदा घाट पर एक बालक को स्नान के दौरान डूबने से बचाया गया
आज टनकपुर शारदा घाट पर परिवार संग दर्शन को आए एक बालक को डूबने से बचाया गया। जिसका नाम खुशल राजपूत ,पुत्र कपिल राजपूत उम्र 8 साल जिला लखनऊ थाना बुलवा का निवासी है। जो शारदा नदी किनारे स्नान करते समय तेज बहाव में बह गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर जल पुलिस गोताखोर रविंद्र कुमार व स्थानीय तैराक सूरज शर्मा ने तेजी से तत्परता दिखाते हुए बालक को सकुशल बचा लिया ।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सूरज शर्मा ने बताया कि बालक नदी किनारे नहा रहा था कि अचानक तेज बहाव में बह गया । जिसे स्थानीय तैराक सुरज शर्मा व रविंद्र कुमार गोताखोर जल पुलिस द्वारा बचा लिया गया।बरसात के बाद शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिस कारण नदी काफी गहरी बनी हुई है। साथ ही शारदा घाट पर बरसात के बाद का समय होने के कारण श्रद्धालुओं का स्नान घाट में स्नान करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है।🏊






