
आज तलियाबांज के हाईस्कूल पास छात्राओं सहित तलियाबांज के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में ज्ञापन दिया । ज्ञापन में लिखा है कि रा० उ०मा० वि तलियाबाँज – चम्पावत सन् 2012 में उच्चीकृत किया गया था, जिससे नौलापानी ग्राम पंचायत के साथ साथ, मथियाबाँज, बुडम, कठौल, धूरा आदि ग्रामसभाओं को इसका लाभ प्राप्त हुआ, ग्राम सभा नौलापानी खनन क्षेत्र के अर्न्तर्गत आता है, साथ ही बाघ का भी खतरा है, कुछ दिन पहले ही क्षेत्र की एक महिला को बाघ ने मार डाला है। खनन प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद भी यहाँ पर इन्टर कॉलेज नहीं है। क्षेत्र के लोग विद्यालय न होने कारण बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए यहाँ से पलायन करने को मजबूर है, अनेकों बार उक्त विद्यालय के इन्टर स्तर पर उच्चीकरण के सम्बन्ध में पत्र भेजे गये है,परन्तु अनेकों आश्वासनों के बाद भी उच्चीकरण के सम्बन्ध में कोई आदेश सरकार द्वारा अद्यतन निर्गत नहीं किया गया। विगत सत्र – 2022-23 में विद्यालय से कक्षा – 10th उत्तीर्ण बालक बालिका को कक्षा 10 की पढ़ाई करने हेतु 15सूखीढांग या टनकपुर की ओर जाना होता है। जिससे परिजनों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। या फिर छात्र छात्राओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है। स्कूल उच्चीकरण घोषणाओं के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे समस्त क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। इस दौरान ज्ञापन में 3 ग्राम सभा तलियाबांज,नौलापानी, बूडम, के ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर शामिल थे। साथ ही हरीश चंद्र ,प्रकाश चंद्र ,रघुवर सिंह चौहान, भुवन चंद जोशी, नन्दा वल्लभ जोशी, शंकर जोशी, कांति बल्लभ, धीरज सिंह, रमेश चंद्र ,तुलसी देवी, मीना देवी, मोहित जोशी, नेहा जोशी, नेहा जोशी ,अनिता जोशी, किरण चौहान ,कुमारी प्रिया, गीता जोशी आदि लोग शामिल थे।



