

ऊचौलीगोठ में दिखाई जा रही रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम के द्वारा हुआ ताड़का का वध । भगवान राम ने राक्षसी के रूप में पहली बार में किसी स्त्री का वध किया।
उचौलीगोठ में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामायण कथा का मंचन किया जा रहा है। जिसमें कलाकारों ने अभिनय करते हुए सुंदर तरीके से राम द्वारा ताड़ीका का वध दिखाया गया । गुरु वशिष्ठ कहते हैं, हे राम! मैं तुम्हें आज्ञा देता हूं कि तुम ताड़का का वध करो और तपस्वी ऋषि-मुनियों को उसके आतंक से अभय दिलाओ। तुम्हारे अतिरिक्त इसका वध कोई भी नहीं कर सकता। अपने मन से यह विचार निकाल दो कि यह स्त्री है और स्त्री का वध नहीं करना चाहिए। स्त्री के रूप में ताड़का घोर पाप है और पाप को नष्ट करने में कोई पाप नहीं होता। तब श्रीराम ने गुरुदेव से कहा कि मेरे पिता का आदेश है कि मैं आपकी हर आज्ञा का पालन करूं, आपके आदेश से मैं इस दुष्टा की जीवनलीला समाप्त करता हूं। फिर श्रीराम के एक वाण से राक्षसी ताड़का के प्राण पखेरू उड़ जाते हैं। इस दौरान रामलीला के मंचन को देखने हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।और उचौलीगोठ रामलीला मंचन में संरक्षक गणेश महर व अध्यक्ष हेम जोशी व समिति के सदस्य कलाकार मंचन में शामिल रहे।।






